रायपुर (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विशाल रंगोली बनाई गई। 25 फीट चौड़ी और 18 फीट लंबी रंगोली को देखने खुद मुख्यमंत्री कटोरा तालाब गार्डन पहुंचे। उन्होंने युवाओं को इसके लिए धन्यवाद भी दिया। आर्टिस्ट भोजराज धनगर ने बताया कि उनके साथी हेमंत और तामेश्वर ने मिलकर इस रंगोली को तैयार किया।
करीब 150 किलो रंगोली से यह आर्टवर्क तैयार किया गया। रविवार की रात साढ़े 9 बजे इसे बनाना शुरू किया सुबह 8 बजे यह आर्टवर्क पूरा हुआ। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर इसे बनाया गया था।
जब मुख्यमंत्री इसे देखने पहुंचे तो उन पर यहां फूलों की बारिश की गई। इस रंगोली में सीएम बघेल, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ का मैप और यहां की लोक कला को दिखाया गया है। मुख्यमंत्री जब इस रंगोली को देखने पहुंचे तो उन्होंने इस रंगोली के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। युवाओं से बात-चीत कर उनका हौसला भी बढ़ाया।