भोपाल (एजेंसी) | इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला थाना प्रभारी एक वृद्ध महिला को साफ स्वच्छ कपड़े और पैरों में चप्पल पहनाती हुई नजर आ रही है। थाना प्रभारी का नाम श्रद्धा शुक्ला है जो दमोह जिले के मगरोन थाने में पदस्थ है और लेडी सिंघम के नाम से मशहूर है। महिला पुलिसकर्मी के इस काम की चारों तरफ चर्चा हो रही है।यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रद्धा की इस दरियादिली की तारीफ की है और शुभकामनाएं दी है।
दमोह (एजेंसी) | वीडियो में साफ देखा जा सकता है थाना परिसर में थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से नए कपड़े और चप्पल पहना रही हैं । पुलिस अधिकारी की इस जनसेवा से वृद्ध महिला की आंखें छलक आती हैं और महिला थानेदार से लिपट कर बुजुर्ग भावुक होकर आशीर्वाद दे रही है
महिला का नाम लुलीबाई बताया जा रहा है जो पास के ही हरदुआ गांव की रहने वाली है। जो भटकते हुए यहां पहुंच गए थी और जैसे ही थाना प्रभारी ने उसपर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे नए कपड़े और चप्पल ना सिर्फ अपने हाथों से पहनाई बल्कि अपनी गाड़ी से खुद गांव छोड़ भी गई। यह सब देखकर महिला खुश हो गई और थाना प्रभारी को गले से लगाकर आशीर्वाद भी दिया। यह सब देखकर गांव के लोगों ने थाना प्रभारी की सराहना की।
शिवराज ने की तारीफ
दमोह जिले की मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला जैसी बेटियों पर मध्यप्रदेश को गर्व है। बेटियां सबके दु:ख को समझती हैं वे हर घर का उजाला हैं। इन्हीं से सृष्टि धन्य हुई है। यही तो इस संसार को खुशियों से समृद्ध करेंगी। बेटी श्रद्धा को स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामनाएं! pic.twitter.com/yGtdVnP5iG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 26, 2019
वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी थाना प्रभारी के इस सराहनीय कार्य की तारीफ की है। शिवराज ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि दमोह जिले की मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला जैसी बेटियों पर मध्यप्रदेश को गर्व है। बेटियां सबके दु:ख को समझती हैं वे हर घर का उजाला हैं। इन्हीं से सृष्टि धन्य हुई है। यही तो इस संसार को खुशियों से समृद्ध करेंगी। बेटी श्रद्धा को स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामनाएं!