भिलाई : दो शिफ्ट में होगी सरकारी अस्पतालों में जांच और इलाज की सुविधा, छुट्टी के दिन भी खुलेगी ओपीडी

भिलाई : छत्तीसगढ़ में नए साल से सरकारी अस्पतालों में जांच व इलाज की सुविधा सुबह-शाम दो पारी में मिलेगी। ठंड के चार माह (नवंबर से फरवरी तक) छोड़ कर पूरे साल एक ही कैलेंडर व टाइम शेड्यूल लागू रहेगा। सभी अस्पताल सुबह की पाली में चार घंटे और पुन: शाम की पाली में दो घंटे के लिए खुलेंगे। इस दौरान जांच व इलाज से संबंधी सभी सुविधा संचालित रहेंगी। अब तक शासकीय अस्पतालों में सुबह 8 बजे से लेकर 2 या 4 बजे तक ही ओपीडी की सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। 1 जनवरी से सभी अस्पतालों में दो टाइम ओपीडी संचालित की जाएगी। रविवार या अन्य छुट्टी के दिनो में अस्पताल प्रभारी कैजुअल्टी में ओपीडी रन करेंगे।

नए ओपीडी का शेड्यूल

जिला या सिविल अस्पताल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
सुबह: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुबह : 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
शाम : 5 बजे से 7 बजे तक शाम : 5 बजे से 8 बजे तक

रजिस्ट्रेशन दोनों समय आधा घंटे पहले तक।

Leave a Reply