बलौदाबाजार (एजेंसी) | ईमामी सीमेंट रिसदा ने धुमधाम और हर्षाेल्लास के साथ देवशिल्पी श्री विश्वकर्मा जयंती मनाया । इस अवसर पर संयंत्र के यूनिट हेड अनंत कुमार महोबे तथा टेक्निकल हेड श्री दिलीप कुमार शर्मा के साथ ही सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, निकटवर्ती ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, गणमान्य नागरिकगण, सी.एस.आर. विभाग द्वारा संचालित सिलाई एवं ब्यूटिशियन प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षार्थी अपने परिवार सहित वृह्द संख्या में उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अनंत कुमार महोबे ने अपने संयंत्र परिवार के साथ पूरे विधि विधान से भगवान श्री विश्वकर्मा की स्थापना कर पूजा अर्चना की। तदूपरांत उन्होने देवशिल्पी श्री विश्वकर्मा से सबके खुशहाली की कामना करते हुए सबको शुभकामनाए दी। इसी अवसर पर निकटवर्ती ग्राम रिसदा, कुकुर्दी, ढनढनी तथा बलौदाबाजार से आए सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, गणमान्य अतिथियों ने युनिट हेड श्री अनंत कुमार महोबे तथा पूरे ईमामी परिवार को बधाई दी।
भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के पश्चात् स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संयंत्र अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्रामीण अतिथियों ने एक दूसरे से सौजन्य मेल मुलाकात की तथा लगभग 2000 के अधिक लोगों ने स्नेह भोज का आंनद लिया। इस अवसर पर ईमामी संयंत्र के युनिट हेड अनंत कुमार महोबे ने अतिथि देवोभवः का परिचय देते हुए स्वयं अतिथियों को सुरुचि भोज परोसकर भारतीय संस्कृति का मान बढाया। इस अभूतपूर्व अवसर पर सबने प्रशंसा करते हुए ईमामी परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संयंत्र के बेहतर संचालन हेतु शुभकामनाएं देते हुए आपसी प्रेम एवं सदभावना का परिचय दिया ।