बचेली / दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा़ जिले के मुचनार के किनारे बहने वाली इंद्रावती नदी शुक्रवार को हादसा हो गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई, एक अन्य की कोई जानकारी देर रात तक नहीं मिली। रायपुर के गुढ़ियारी में रहने वाला उमेश ठाकुर एनएमडीसी दंतेवाड़ा में काम करता है। इससे मिलने और पिकनिक मनाने रायपुर से तीन अन्य दोस्त पहुंचे थे। युवक नदी के किनारे गए कुछ देर बाद डूबने लगे। उन्हें देख अचानक नदी में डूबते देख मौजूद मछुवारों व अन्य लोगों ने नदी में छलांग लगाई। इनमें से दो लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को उमेश के तीन मित्र विजय गुप्ता, अभिषेक खंडेलवाल और हितेश शर्मा रायपुर से पिकनिक मनाने के लिए बचेली आये। इसके बाद चारों दोस्त मिलकर मुचनार गये। यहां इंद्रावती नदी के किनारे पहले दोस्तों ने जमकर पार्टी मनाई। अभिषेक खंडेलवाल और हितेश शर्मा को नदी में डूबने से बचा लिया गया। इनमें विजय गुप्ता की मौत हो गई और उमेश लापता है। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया गया, अब शनिवार की सुबह उमेश की तलाश की जाएगी।