अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट को पर्यटन के नक्शे में स्थापित करने के मकसद से मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है।इस बार मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ रोपाखार जलाशय के पास सीएम भूपेश बघेल द्वारा 29 फरवरी को किया गया। 29 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले मैनपाट महोत्सव में आकर्षण का प्रमुख केन्द्र नौकायन, जूमरिंग, आर्चरी, पतंग उत्सव, राज्य स्तरीय सायकल रेस, पैरा सीलिंग, रैपलिंग, टेªम्पोलिन, वैलीक्रासिंग, हैंगिंग बॉल सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्टस रहे । साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी तथा मैनपाट महोत्सव के अंतिम दिवस 2 मार्च की सांस्कृति प्रस्तुतियो में अंतराष्ट्रीय स्टार परमीश वर्मा एवं भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह की होगी धूम रहेगी।
मैनपाट महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा स्वस्थ शरीर का संदेश देने के उददेश्य से 1 मार्च को राज्य स्तरीय सायकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सायकल रेस शहर के घडी चौक से प्रारंभ होकर नवापारा कला तक 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। सायकल रेस को जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा तथा पुलिस उप अधीक्षक सुश्री चंचल तिवारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सायकल रेस में 110 पुरूष तथा 14 महिला प्रतिभागी शामिल हुए।
मैनपाट महोत्सव के अंतिम दिवस 2 मार्च को प्रसिद्ध अभिनेता एवं गायक ‘‘गल नी कद नी’’ परमीश वर्मा तथा प्रख्यात भोजपुरी गायिका एवं डांसर अक्षरा सिंह की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही भोजपुरी गायक आलोक कुमार, देव उपाध्याय एवं साथ ही खैरागढ़, सूरज आर्या कोरबा, एफआरजी ग्रुप, साधना खाखा, करण तिरोले, फ्रेंडस आर गु्रप अम्बिकापुर, स्कूली दल क्रमांक 3 सीतापुर, अम्बिका मिशन अम्बिकापुर, ओपीएस स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मैनपाट, प्राथमिक शाला रगुंवापारा खण्डगाव मैनपाट, स्थानीय कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना, श्री कृष्णा यादव मैनपाट एवं श्री सुरेश कुमार मैनपाट के द्वारा लोकलुभावन प्रस्तुतियां दी जाएंगी।