सातवाँ स्थापना दिवस विशेष
12 दिसंबर 2012 छत्तीसगढ़ न्यूज़ मीडिया एवं रोजगार की स्थापना श्री दुदानी बिशेष भरत द्वारा दैनिक समाचार, लोक कल्याण एवं युवाओं में रोजगार सेवाएं प्रदान करने हेतु की गयी थी |
संपादक की कलम से
” आज हमारे संस्थान को पुरे 7 वर्ष हो गये है | बड़ा हर्षो-उल्लास एवं गर्व महसूस हो रहा है | विगत ७ वर्षो से हमने युवाओ को रोजगार की जानकारी, प्लेसमेंट सर्विस एवं छत्तीसगढ़ के नागरिकों को स्थानीय खबरों की जानकारी दी | हमने मीडिया संचार का सदुपयोग करते हुए प्रति दिन सेवा प्रदान की ”
संस्थान को आगे और कामयाबी तक पहुंचाने में पारिवारिक योगदान मेरे पिता श्री भरत दुदानी, माता श्रीमती रजनी दुदानी, पत्नी श्रीमती प्रियंका दुदानी का खूब रहा |
कुछ प्रोफेशनल श्री नवनीत जगतरामका जी (रायगढ़), श्री मनोज बोथरा जी (रायपुर), श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री रितम बेहरा आदि का खूब समर्थन प्राप्त हुआ |
हमने निजी क्षेत्र जैसे ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, ITM Eductech, Birla Sun Life, RSBY (Smart Card), Dial – 112 Raipur प्रोजेक्ट इत्यादि में फ्रेशर युवाओ को निःशुल्क रोजगार भर्ती प्रदान करी |
रोजगार सेवाओं के साथ साथ हमने प्रति दिन अपनी वेबसाइट के माध्यम से दैनिक समाचार सेवा की सुविधा प्रदान की |
“आशा है हमारी कार्य शैली हमारे न्यूज़ रीडर्स एवं युवाओ को पसंद आ रही होगी और इसमें नयी नयी टेक्नोलॉजी लाकर हम और सुधार करेंगे |”
-श्री दुदानी बिशेष भरत
संपादक (छत्तीसगढ़ न्यूज़ मीडिया एवं रोजगार)
Date – 12-12-2019
आप अपने सुझाव एवं शुभकामनाएं हमे Whatsapp +918817459893 पर भेजे |